Negative Attitude

Negative Attitude
Negative Attitude

Wednesday, January 12, 2022

"उत्तर प्रदेश चुनाव(2022) विशेष"


Electioneering में जैसे Floating मतदाता की संकल्पना है वैसे ही Floating नेता और अब तो Floating/Godi Media की भी संकल्पना है जो P.P Model पर कार्य करता है..P.P Model यानि  "The Politics of perceptions"..P.P Model की राजनीति की धारणा एक अलग राजनीतिक अभिविन्यास का गठन करती है जिसमें Floating नेता,सत्ता और Floating/Godi Media द्वारा Floating मतदाता को राजनीतिक भागीदारी के क्षेत्र में राजनीति की अवधारणा और राजनीतिक भागीदारी दोनों को दिग्भ्रमित करने की चाल होती है. 

पिछले 2-3 दिनों से उत्तर प्रदेश में जो "दल-बदल" भगदड़ मची है उससे ना तो कमल को फायदा होगा और ना ही साइकिल को..इसका फ़ायदा सिर्फ और सिर्फ जनहित से जुड़े मुद्दों का होगा..!! भावना हिलकोरे तब ज्यादा मारती है जब चुनाव में किसी दीर्घकालीन शासन/anti incumbency प्रमुख कारक होता है,हमेशा नही..!!

ध्यान रखिए, "The Politics of perceptions" गिरगिट के समान होता है। जब हम इसे देखते हैं, तो हम जानते हैं कि यह कुछ समय के लिए स्पष्ट दृष्टि में छिपा रहा होगा,लेकिन जब तक हम इसका पता नहीं लगा लेते, तब तक हम इसके अस्तित्व के बारे में जानते भी नहीं हैं...

2022 चुनाव में "गंगा को माँ बना लेने से या गंगा का बेटा बन जाने" से UP की मतदाता रिझने वाली नहीं है..इस बार UP की सियासत से गंगा कई कठिन सवाल भी पूछने को तैयार है..सत्ता,गोदी मीडिया और P.P Model को इसके लिए तैयार रहना होगा..!!

पिछले कुछ वर्षो से गोदी मीडिया के सहयोग से चुनाव के समय "दल-बदल" भगदड़ के जरिए "The Politics of perceptions" का स्वांग रचाया जाता है और इसी स्वांग को लक्षित कर "गोदी मीडिया" कुछ रहस्यमयी Opinion Polls दिखा "The Politics of perceptions" को "मास्टरस्ट्रोक/ प्रदेश का मिज़ाज" सिद्ध कर चुनाव के कुछ समय पहले से ही मतदाताओं के दिमाग पर काबु पाने की प्रक्रिया शुरू कर देती है...लेकिन नोट कर लीजिए 2022 चुनाव में P.P Model नहीं चलने वाला है..!!

गोदी मीडिया की Electioneering अभी तक "गंगा जमुना" पर ही केंद्रित है लेकिन ये बहुत बड़ी भूल होगी अगर आप सरस्वती को नज़रंदाज कर रहे हैं तो..क्योंकि इस बार दम ख़म के साथ सरस्वती भी मैदान मे है..!!

सत्ता और गोदी मीडिया की Electioneering ने उनके "Visual analog scale" से सरस्वती को विलुप्त दिखाने का जो प्रपंच रचा है वह शर्मनाक है..कहीँ ये भूल तो नहीं गये हैँ की,प्रतियोगिता में सब विजयी होने के लिए भाग लेते है और प्रतियोगिता है तो इसमे जीत भी  होगी और हार की सीख भी होगी...ख़ैर 10th मार्च 2022 ज्यादा दूर नही है..इंतज़ार कीजिए..!!


.

No comments:

Post a Comment