Negative Attitude

Negative Attitude
Negative Attitude

Friday, November 23, 2012

अधिकार हो ऐसा जो बदल दे सारा इमां

अधिकारों से अपराध करे
कहते उसे न्याय
अधिकार नहीं तो हो अपराधी

अधिकारों से अपराध करे
तो दर्जा प्रेम का
अधिकार नहीं तो कहते उग्रवादी

जन संहार तो जन संहार है
अधिकारों से उसे क्या लेना
परिणाम तो एक ही है
इंसानों की जान लेना

मौत के बदले मौत
अपराध के बदले अपराध भी तो अपराध है
एक बलि क्या बदलेगी इस सोच को
जहां घात लगाये बैठा सारा जहाँ है

इंसानों ने ली है अब मौत की जिम्मेदारी
तिथि,समय निर्धारण में भी हिस्सेदारी
पसंद से चयनित होंगे अपराध
यहाँ मानव प्रेम की किसको है पड़ी
मौत दिखती है अब फुलझड़ी
कहते जान के पीछे छुपा
है जान
अपराधो की लडियां है, इसकी पहचान
बस मानव जाती का हो रहा अपमान

कहते मौत प्रकृति है
विधि का
है विधान
फिर भूलते यहाँ क्यों इसकी पहचान
अधिकार हो ऐसा

जो बदल दे सारा इमां
अपराधी,अपराधी न रहे
बन जाए इंसान...
Smiley

2 comments:

  1. कहते मौत प्रकृति है
    विधि का है विधान
    फिर भूलते यहाँ क्यों इसकी पहचान
    अधिकार हो ऐसा
    जो बदल दे सारा इमां
    अपराधी,अपराधी न रहे
    right view.nice presentation.

    ReplyDelete