मीडिया आज भारतीय समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही
है.सूचना,शिक्षा तथा मनोरंजन के क्षेत्र में मीडिया का योगदान अतुलनीय
है.आज पूरे संसार को जो वसुधैव कुटुम्बकम का स्वरुप प्रदान किया है वह
मीडिया की ही देन है.मीडिया हमें नवीनतम घटनाओं के बारे में हमारे ज्ञान के
अद्यतन के द्वारा समाज,देश एवं पुरे विश्व से जोड़कर रखता है.आज मीडिया(समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन और इन्टरनेट) हमारे जीवन की एक आवश्यकता बन गयी है.रेडियो भी
टेलीविजन,समाचार पत्र,पत्रिका और आज के आधुनिक दौर में इंटरनेट के तरह ही
जन संचार का ससक्त माध्यम है.दोस्तों हिन्दुस्तान की स्वतंत्रता संग्राम से
भी रेडियो का खासा लगाव रहा है.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने लगभग ७०
वर्ष पहले रेडियो आजाद हिंद की स्थापना की थी जो स्वतंत्रता की लड़ाई में
एक सेनानी की तरह भूमिका अदा किया था.मैं यह जानकार बहुत हर्षित हुआ की हाल
ही में मध्य प्रदेश में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में आजाद हिंद
नामक एक रेडियो स्टेशन का श्री गणेश किया गया है.यह निश्चित रूप से एक
सराहनीय कदम है ताकि स्वतंत्रता का जज्बा हमारे रक्त में निरंतर प्रवाहित
होती रहे.हमारा देश पिछले पंद्रह बीस वर्षों में प्रसारण उद्योग के तेजी से
विकास को देखा है और यह प्रवृत्ति अंतर्राष्ट्रीय समुदायों द्वारा
वैश्वीकरण विशेष रूप से उदारीकरण,निजीकरण और मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था पर
दिए जा रहे बड़े पैमाने पर बल का परिणाम है.प्रसारण उद्योग में एयर वेव्स
(Airwaves) के उदारीकरण के बाद,हमारे देश में भी अन्य मीडिया जैसे टेलीविजन
के तर्ज़ पर रेडियो प्रसारण के भी सरकारी एकाधिकार हटा दिए गए और
परिणामस्वरूप आज एफ एम रेडियो एक मनोरंजन क्रांति का रूप धारण कर चुकी है.एफ एम रेडियो रेडियो
का ही एक स्थानीयकृत भाग है जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय होकर संगीत और
अन्य रेडियो कार्यक्रमों के द्वारा मनोरंजित करने के आलावा नवीनतम घटनाओं
के बारे में भी हमारे ज्ञान के अद्यतन में मदद करना है.
हमारे देश की स्थिति किसी से भी छुपी हुई नहीं है.गरीबी,निरक्षरता,कुपोषण,बेरोजगारी एवं भ्रूण हत्या जैसी गंभीर समस्या हमारे देश में विकास की बाधक बनी हुई है.मेरा मानना है की रेडियो खासकर कम्युनिटी रेडियो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है,शहरो से थोडा सुदूर जाकर,ग्रामीण इलाको में लोगो को मनोरंजित करने के साथ साथ ज्ञान के पिटारे के रूप में उनके जीवन का अभिन्न अंग बनकर.कम्युनिटी रेडियो के लिए सरकारी नियम क्या है,मुझे इस बाबत इतनी पुख्ता जानकारी नहीं है परन्तु यह मैं अवश्य जानता हूँ की कम्युनिटी रेडियो की प्रक्रिया व्यावसायिक दृष्टिकोण से थोडा जटिल है.अगर आप सभी रेडियो समुदाय एकजुट होकर इस सन्दर्भ में कोई मुहीम चलाये,क्या पता रेडियो के माध्यम से जनकल्याण की कोई क्रांति जाग्रीत हो जाए और ग्रामीण एवं पिछड़े लोगो को अज्ञानता के रोग से मुक्ति दिला सके,ये अपने हक के प्रति जागरूक हो सके.अगर यह सफलतापूर्वक असरकारक बन पाया तो हमारे देश की तरक्की के लिए इतिहास में रेडियो का यह कार्य भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.
आइये अब मनोरंजन क्रांति की चर्चा में थोडा गति प्रदान करते है.एफ एम रेडियो और इसका स्थानीयकरण यानी स्थानीय होते हुए वैश्विक बने रहना वह भी सिर्फ एक जरिया गीत,संगीत के बलबूते कम चुनौती भरा नहीं है.किसी भी रेडियो स्टेशन के लिए श्रोताओं को मनोरंजित करना और अपने साथ बांधकर रखना बहुत ही कठिन कार्य होता है और इस महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) के ऊपर होती है.रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) जो एक रेडियो टॉक शो होस्ट करता है जहाँ वह श्रोताओं के साथ बातचीत करते हुए श्रोताओं के लिए संगीत या किसी भी प्रकार की चर्चा का विषय चयन करता है.रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) द्वारा श्रोताओं को मनोरंजित करने की उत्कंठा,धुन उनके कार्य के प्रति अथाह समर्पण का प्रतिक है.हम सभी को कार्य के प्रति इनके जज्बे से प्रेरणा लेनी चाहिए.आवाज़ की कलात्मकता के साथ साथ अपने शो को जीवंत और दिलचस्प बनाना,चाहे वो हास्य या विनोद के जरिये हो या फिर सामाजिक विषयों पर शास्रार्थ कर ये सिर्फ और सिर्फ रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) ही कर सकते है.इनकी बातों के साथ संगीत और भी संगीतमय हो जाती है,रेडियो प्रेमिका बन जाती है,मगरीब क्रीड़ा करने लगती है और निशा वश में नहीं रह जाती.श्रोताओं के सबसे करीब होने की प्रतियोगिता में कोई सबसे फ़िल्मी बना है,कोई हॉट है तो कोई बजाते रहने का प्रण ले रखा है,कोई पुरानी जींस,कोई कल भी आज भी,कोई सनसेट समोसा,कोई टकाटक मुंबई, कोई हाय मुंबई,कोई धीमी लोकल,कोई यादों का इडीअट बॉक्स,कोई रोमांटिक आफ्टरनून,कोई लव गुरु तो कोई मुंबई का भाई -RJ के साथ मनोरंजन के इतने सारे चेहरे - जो भी हो इनकी प्रतियोगिता में जीत रचनात्मकता की होती है,जीत कौशल की होती है और रचनात्मकता,कौशल एवं प्रतिभा के जरिये लड़ने की इस चाह से श्रोताओं के लिए मनोरंजन किसी उपहार से कम नहीं लगता.फिर भी हमारे देश इनके कार्य को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए कोई व्यवस्थित मंच नहीं बन पाया है.
खैर निराश होने की कोई बात नहीं है,आज एक श्रोता इनके कार्य के प्रोत्साहन में इनको मनोरंजित करने का प्रयास कर रहा है,शायद इनको पसंद आये..... RJ जीतुराज जब आप अपने साथी RJ को अभद्रता और जिम्मेदारी पर ज्ञान दे रहे होते है तो उस समय स्थिति बहुत विचित्र हो जाती है कारण यह है की आपका ज्ञान दान समाप्त होते ही श्रोताओं के लिए आप हलकट जवानी प्ले कर देते है.पता नहीं आप क्या सन्देश देना चाहते है -जिम्मेदारी से अभद्रता या भद्रता के साथ अभद्रता-शायाद आप EEE फ़ॉर्मूला के कट्टर अनुयायी है...RJ अनमोल हॉट है - गोल्डेन इरा के एक गीत (ये जो चिलमन है दुश्मन है हमारी बड़ी शर्मीली,बड़ी शर्मीली दुल्हन है हमारी.दूसरा और कोई यहाँ क्यूँ रहे दूसरा और कोई यहाँ क्यूँ रहे हुस्न और इश्क़ के दरमियां क्यूँ रहे) के साथ आपसे फिलहाल संवाद समाप्त करता हूँ.RJ सुरेन & मीं मीरा,आपके वृथा वकबाद और चयनित संगीत के समावेश से सनसेट समोसा बहुत स्वादिष्ट बन जाता है, लगे रहिये.RJ यासीर - आप यूँ ही फ़िल्मी स्टाइल में दिमाग की दही करते रहे,श्रोताओ को मग मिले या नहीं,सब चलेगा.RJ संगीता,90's और early 2000 के गाने इतने भी बुरे नहीं है की लोकल धीमी चले,वल्कि इसके विपरीत तुम्हारे द्वारा चयनित गानों के साथ औसत गति से भी ज्यादा तीव्र हो जाती है मुंबई लोकल...RJ रोहित वीर,चंद्रकांत चिटनिस का email फाडू होता है मेरे दोस्त..जो भी हो ह्यूमर के साथ टयूमर...शाम के वक़्त परफेक्ट लाफ्टर थेरापी और क्या चाहिए ...RJ लव गुरु..क्यों लोगो को गुमराह कर रहे हो यार..RJ गुरु बन जाए तो RJ-ism की अस्तित्व खतरे में पड़ सकती है...Cool ..RJ पन्ना,आपके निर्देश पे बत्तियां बुझाने जा रहा हूँ...आपके लिए जो गाना है...प्ले कर दूं...पक्का...तो ये लो...(दो बातें हो सकती हैं,सनम तेरे इनकार की,या दुनिया से तू डरती है,या कदर नहीं मेरे प्यार की)...बत्तियां बुझी रहनी चाहिए पन्ना..RJ's की बड़ी लम्बी सूचि है,मेरे इस लेख में सबो का जिक्र भले ही न हो पर मोहब्बत बरकरार है... आपके सभी के अच्छे एवं निष्ठापूर्वक कार्य ने MURPHY को बर्फी के रूप में पुनः जीवित कर दिया...धन्यवाद,धन्यवाद और धन्यवाद...Keep up the good work...:-)
हमारे देश की स्थिति किसी से भी छुपी हुई नहीं है.गरीबी,निरक्षरता,कुपोषण,बेरोजगारी एवं भ्रूण हत्या जैसी गंभीर समस्या हमारे देश में विकास की बाधक बनी हुई है.मेरा मानना है की रेडियो खासकर कम्युनिटी रेडियो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है,शहरो से थोडा सुदूर जाकर,ग्रामीण इलाको में लोगो को मनोरंजित करने के साथ साथ ज्ञान के पिटारे के रूप में उनके जीवन का अभिन्न अंग बनकर.कम्युनिटी रेडियो के लिए सरकारी नियम क्या है,मुझे इस बाबत इतनी पुख्ता जानकारी नहीं है परन्तु यह मैं अवश्य जानता हूँ की कम्युनिटी रेडियो की प्रक्रिया व्यावसायिक दृष्टिकोण से थोडा जटिल है.अगर आप सभी रेडियो समुदाय एकजुट होकर इस सन्दर्भ में कोई मुहीम चलाये,क्या पता रेडियो के माध्यम से जनकल्याण की कोई क्रांति जाग्रीत हो जाए और ग्रामीण एवं पिछड़े लोगो को अज्ञानता के रोग से मुक्ति दिला सके,ये अपने हक के प्रति जागरूक हो सके.अगर यह सफलतापूर्वक असरकारक बन पाया तो हमारे देश की तरक्की के लिए इतिहास में रेडियो का यह कार्य भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.
आइये अब मनोरंजन क्रांति की चर्चा में थोडा गति प्रदान करते है.एफ एम रेडियो और इसका स्थानीयकरण यानी स्थानीय होते हुए वैश्विक बने रहना वह भी सिर्फ एक जरिया गीत,संगीत के बलबूते कम चुनौती भरा नहीं है.किसी भी रेडियो स्टेशन के लिए श्रोताओं को मनोरंजित करना और अपने साथ बांधकर रखना बहुत ही कठिन कार्य होता है और इस महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) के ऊपर होती है.रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) जो एक रेडियो टॉक शो होस्ट करता है जहाँ वह श्रोताओं के साथ बातचीत करते हुए श्रोताओं के लिए संगीत या किसी भी प्रकार की चर्चा का विषय चयन करता है.रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) द्वारा श्रोताओं को मनोरंजित करने की उत्कंठा,धुन उनके कार्य के प्रति अथाह समर्पण का प्रतिक है.हम सभी को कार्य के प्रति इनके जज्बे से प्रेरणा लेनी चाहिए.आवाज़ की कलात्मकता के साथ साथ अपने शो को जीवंत और दिलचस्प बनाना,चाहे वो हास्य या विनोद के जरिये हो या फिर सामाजिक विषयों पर शास्रार्थ कर ये सिर्फ और सिर्फ रेडियो जॉकी (Radio Jockey-RJ) ही कर सकते है.इनकी बातों के साथ संगीत और भी संगीतमय हो जाती है,रेडियो प्रेमिका बन जाती है,मगरीब क्रीड़ा करने लगती है और निशा वश में नहीं रह जाती.श्रोताओं के सबसे करीब होने की प्रतियोगिता में कोई सबसे फ़िल्मी बना है,कोई हॉट है तो कोई बजाते रहने का प्रण ले रखा है,कोई पुरानी जींस,कोई कल भी आज भी,कोई सनसेट समोसा,कोई टकाटक मुंबई, कोई हाय मुंबई,कोई धीमी लोकल,कोई यादों का इडीअट बॉक्स,कोई रोमांटिक आफ्टरनून,कोई लव गुरु तो कोई मुंबई का भाई -RJ के साथ मनोरंजन के इतने सारे चेहरे - जो भी हो इनकी प्रतियोगिता में जीत रचनात्मकता की होती है,जीत कौशल की होती है और रचनात्मकता,कौशल एवं प्रतिभा के जरिये लड़ने की इस चाह से श्रोताओं के लिए मनोरंजन किसी उपहार से कम नहीं लगता.फिर भी हमारे देश इनके कार्य को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए कोई व्यवस्थित मंच नहीं बन पाया है.
खैर निराश होने की कोई बात नहीं है,आज एक श्रोता इनके कार्य के प्रोत्साहन में इनको मनोरंजित करने का प्रयास कर रहा है,शायद इनको पसंद आये..... RJ जीतुराज जब आप अपने साथी RJ को अभद्रता और जिम्मेदारी पर ज्ञान दे रहे होते है तो उस समय स्थिति बहुत विचित्र हो जाती है कारण यह है की आपका ज्ञान दान समाप्त होते ही श्रोताओं के लिए आप हलकट जवानी प्ले कर देते है.पता नहीं आप क्या सन्देश देना चाहते है -जिम्मेदारी से अभद्रता या भद्रता के साथ अभद्रता-शायाद आप EEE फ़ॉर्मूला के कट्टर अनुयायी है...RJ अनमोल हॉट है - गोल्डेन इरा के एक गीत (ये जो चिलमन है दुश्मन है हमारी बड़ी शर्मीली,बड़ी शर्मीली दुल्हन है हमारी.दूसरा और कोई यहाँ क्यूँ रहे दूसरा और कोई यहाँ क्यूँ रहे हुस्न और इश्क़ के दरमियां क्यूँ रहे) के साथ आपसे फिलहाल संवाद समाप्त करता हूँ.RJ सुरेन & मीं मीरा,आपके वृथा वकबाद और चयनित संगीत के समावेश से सनसेट समोसा बहुत स्वादिष्ट बन जाता है, लगे रहिये.RJ यासीर - आप यूँ ही फ़िल्मी स्टाइल में दिमाग की दही करते रहे,श्रोताओ को मग मिले या नहीं,सब चलेगा.RJ संगीता,90's और early 2000 के गाने इतने भी बुरे नहीं है की लोकल धीमी चले,वल्कि इसके विपरीत तुम्हारे द्वारा चयनित गानों के साथ औसत गति से भी ज्यादा तीव्र हो जाती है मुंबई लोकल...RJ रोहित वीर,चंद्रकांत चिटनिस का email फाडू होता है मेरे दोस्त..जो भी हो ह्यूमर के साथ टयूमर...शाम के वक़्त परफेक्ट लाफ्टर थेरापी और क्या चाहिए ...RJ लव गुरु..क्यों लोगो को गुमराह कर रहे हो यार..RJ गुरु बन जाए तो RJ-ism की अस्तित्व खतरे में पड़ सकती है...Cool ..RJ पन्ना,आपके निर्देश पे बत्तियां बुझाने जा रहा हूँ...आपके लिए जो गाना है...प्ले कर दूं...पक्का...तो ये लो...(दो बातें हो सकती हैं,सनम तेरे इनकार की,या दुनिया से तू डरती है,या कदर नहीं मेरे प्यार की)...बत्तियां बुझी रहनी चाहिए पन्ना..RJ's की बड़ी लम्बी सूचि है,मेरे इस लेख में सबो का जिक्र भले ही न हो पर मोहब्बत बरकरार है... आपके सभी के अच्छे एवं निष्ठापूर्वक कार्य ने MURPHY को बर्फी के रूप में पुनः जीवित कर दिया...धन्यवाद,धन्यवाद और धन्यवाद...Keep up the good work...:-)
No comments:
Post a Comment